किसानों को सुविधाएं देना प्राथमिकता : माधव बी श्रीराम

173 क्रय केंद्रों पर शुरू हुई गन्ने की तौल, इंडेंट जारी कर उपलब्ध कराई पर्चीसंवाद न्यूज एजेंसीदौराला। दौराला चीनी मिल का 94वां पेराई सत्र शुरू हो चुका है। शुक्रवार को चीनी मिल के 173 गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ने की खरीद भी शुरू कर दी गई। एमडी माधव बी श्रीराम ने कहा कि किसानों को सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है। समय से भुगतान करने में भी चीनी मिल अग्रणी है। दौराला चीनी मिल का बृहस्पतिवार को पेराई सत्र शुरू किया गया। माधव बी श्रीराम ने कहा कि 94 साल से चीनी मिल यहां के किसानों को सुविधा देने के साथ, उनके दुख-सुख में भी शामिल है। सर्दी के दौरान किसानों के पशुओं व किसानों के लिए मिल के यार्ड में उचित व्यवस्था की जाएगी। रोहन बी श्रीराम, उदय बी श्रीराम ने कहा कि पेराई सत्र के दौरान बीच-बीच में किसानों के साथ संवाद किया जाएगा और उनकी समस्याओं को पूछा जाएगा। मुख्य महाप्रबंधक संजीव खाटियान ने कहा कि पेराई सत्र आरंभ होते ही गन्ने की खरीद शुरू कर दी गई है। समय से किसानों को भुगतान किया जाए यह पहली प्राथमिकता होगी। जल्द किसानों तक पर्ची पहुंचाई जा रही है, ताकि किसान समय से गेहूं की बुआई कर सकें। उन्होंने किसानों से गन्ने की नई प्रजाति का चुनाव करने की अपील की। इस दौरान गन्ना समिति चेयरमैन भूपेंद्र सिंह, गन्ना सचिव प्रदीप कुमार, निजाम अंसारी, पदमेंद्र चेयरमैन, डायरेक्टर अजयवीर, बिट्टू दौराला, संजय पनवाडी, राहुल चौहान, रामफल, टीटू धंजू, देवेंद्र चेयरमैन, प्रदीप, राहुल, सुरेंद्र, संतकुमार भारती, मोंटी प्रधान, दिमाग सिंह, संदीप प्रधान, कल्लू चेयरमैन, सुबोध त्यागी, जेपी तोमर, अभिषेक तोमर आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




किसानों को सुविधाएं देना प्राथमिकता : माधव बी श्रीराम #ProvidingFacilitiesToFarmersIsAPriority:MadhavBSriram #SubahSamachar