Pauri News: शहीद स्मृति द्वार तोड़े जाने पर आंदोलनकारियों में आक्रोश
शहीद स्मृति द्वार तोड़े जाने पर आंदोलनकारियों में आक्रोशसंवाद न्यूज एजेंसीश्रीनगर। नगर के शक्ति विहार में शहीदों की स्मृति में निर्मित द्वार हटाए जाने पर राज्य आंदोलनकारियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर जब पूरा उत्तराखंड शहीदों को नमन कर रहा है, तब स्मृति द्वार का ध्वस्त किया जाना शहीदों के सम्मान का अपमान है। बताया कि यह द्वार श्रीयंत्र टापू के शहीद यशोधर बेंजवाल व राजेश रावत की स्मृति में राष्ट्रीय राजमार्ग से शक्ति विहार कॉलोनी मार्ग पर बनाया गया था। ज्ञापन में देवेंद्र फर्स्वाण, प्रभाकर बाबुलकर, राजेंद्र रावत, डॉ. मुकेश सेमवाल, सुखदेव पंत, पीवी डोभाल, अरुण नेगी और अनिल दत्त तिवारी सहित कई आंदोलनकारियों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पुनर्निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। वहीं, नगर निगम की मेयर आरती भंडारी, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा और पार्षदों ने श्रीयंत्र टापू पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:33 IST
Pauri News: शहीद स्मृति द्वार तोड़े जाने पर आंदोलनकारियों में आक्रोश #DemolitionOfTheMartyrs'MemorialGate. #SubahSamachar
