Hapur News: भुगतान में देरी से भड़के किसान, कलक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन
हापुड़। जिले के करीब 26 गांव के सैकड़ों किसानों को कर्नाटक राज्य की एक कंपनी ने आलू की खेती कराकर उनके करीब 3.80 करोड़ रुपये हड़प लिए। इस मामले में कार्रवाई न होने से नाराज किसानों ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा भी की। हालांकि, इससे पहले डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। इस मामले में किसानों ने जिले के तीन थानों में कंपनी और उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन किसानों को बकाया नहीं मिला और न ही कंपनी के विरुद्ध कोई कार्रवाई हुई है। मामले में शुक्रवार को गांव कनिया कल्याणपुर, मुरादपुर निजामसर, अठसैनी, हसूपुर, सरूरपुर, हरोड़ा, बक्सर, मानक चौक, जखैड़ा, अट्टूा, अटौला, गिरधरपुर, रामपुर, उबारपुर, तुमरैल, भटियाना, बहलोलपुर लौथर, असरा आदि गांव के किसान एकत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जिला मुख्यालय पहुंचे। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ समय पहले जिले के आलू उत्पादक उनके पास कर्नाटक राज्य की उत्कल टयूबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि आए थे। कंपनी ने किसानों को आलू उत्पादन में मोटे मुनाफे का लालच देकर उनसे खेती कराई, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कंपनी ने भुगतान नहीं किया। किसानों ने कंपनी और प्रतिनिधियों से अपने रुपयों की मांग की तो उन्होंने भुगतान देने से मना कर दिया। इस मामले में किसानों ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को बकाया और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा।इस दौरान समीर रहमान, मेघराज, कुलदीप सिंह, मुनेश, संजय, संजीव कुमार, दिनेश, नगेंद्र सिंह, संदेश गिल, कृष्णवीर सिंह, समरपाल सिंह, अनुज शर्मा, राकेश शर्मा, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 22:00 IST
Hapur News: भुगतान में देरी से भड़के किसान, कलक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन #ProtestOfFarmerInCollectorate #SubahSamachar
