अनोखा प्रदर्शन: 'बेरोजगारों की बरात' तैयार, दूल्हा बैठा बान, मुखौटा लगाए मंत्रियों ने लग्न की रस्म निभाई

हरियाणा के रोहतक जिले में 14 जनवरी मकर संक्रांति पर अनोखी शादी होनी है। शुक्रवार को सेक्टर छह स्थित बाग में नवीन जयहिंद व बेरोजगार युवाओं ने शादी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। यहां मोखरा निवासी सोनू मलिक को बान बैठाया गया। महिलाओं ने पारंपरिक रीतियों के तहत गीतों के साथ तेल व हल्दी की रस्म निभाई। मुखौटे लगे मुख्यमंत्री समेत पूरा मंत्री मंडल लग्न लेकर पहुंचा। इनका ढोल के साथ स्वागत किया गया। महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप को यहां आने पर जूते मारकर भगाया। लग्न के दौरान मान में बेरोजगारों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार का फूफा 102 वर्षीय दुलीचंद समेत बड़ी संख्या में लोग बरात में आएंगे। बरात के लिए बेरोजगारों में पंजीकरण कराने की होड़ लगी है। भाजपा नेता आठ साल पहले कहते घूमते थे कि सरकार बनने पर बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनोखा प्रदर्शन: 'बेरोजगारों की बरात' तैयार, दूल्हा बैठा बान, मुखौटा लगाए मंत्रियों ने लग्न की रस्म निभाई #CityStates #Rohtak #Haryana #HaryanaNews #RohtakNews #BaratOfUnemployed #NaveenJaihind #UniqueProtest #SubahSamachar