Delhi News: हजूर साहिब के प्रबंधकीय बोर्ड में सरकारी दखल के खिलाफ प्रदर्शन

सरना बोले-सरकारें गुरुद्वारों पर कब्जा करना चाहती हैं, सिख कौम नहीं सहेगी दखलअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधकीय बोर्ड में सरकारी दखल के विरोध में बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर सिख संगत और शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली इकाई) के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पार्टी अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में संगत ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पर धार्मिक संस्थाओं पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया।सरना ने कहा कि दिल्ली की गुरुद्वारा कमेटी पहले ही सरकारी प्रभाव में आकर सिख मर्यादा और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रही है और अब सरकार श्री हजूर साहिब को भी उसी रास्ते पर ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि हम न दिल्ली में चुप बैठे हैं न महाराष्ट्र में बैठेंगे। वे सरकार से संघर्ष को तैयार हैं। हजूर साहिब के पूर्व सदस्य जरनैल सिंह के नेतृत्व में आई संगत ने आरोप लगाया कि सरकारें चुनकर आईं प्रबंध समितियों की जगह अपने मनपसंद लोगों को नामित कर गुरुद्वारा प्रबंधों को सरकारी नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही हैं। इस तरह का मामला अन्य गुरुद्वारों की कमेटियों में भी देखा गया है।संगत ने मांग की कि श्री हजूर साहिब की सेवा उसी चुनी हुई कमेटी को सौंपी जाए, जिसे संगत का जनादेश प्राप्त है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकारें ऐसे प्रयासों से बाज नहीं आईं तो पूरे देश की सिख कौम एकजुट होकर विरोध दर्ज कराएगी। प्रदर्शन में मनजीत सिंह जीके, तजिंदर सिंह गोपा, मनजीत सिंह सरना, महिंदर सिंह और अमनप्रीत सिंह शाहदरा आदि भी शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: हजूर साहिब के प्रबंधकीय बोर्ड में सरकारी दखल के खिलाफ प्रदर्शन #ProtestAgainstGovernmentInterferenceInTheManagementBoardOfHazurSahib #SubahSamachar