Rohtak: हादसे में सरपंच पति की मौत पर हंगामा जारी, 24 घंटे से रोहतक-जींद NH जाम, SIT गठित

चांदी गांव की महिला सरपंच संतोष के पति बिजेंद्र धनखड़ की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही है। सरपंच के पति के परिजन व ग्रामीण हत्या आरोपी पूर्व सरपंच अमित मदान की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। इसके चलते गुरुवार सुबह 10 बजे जाम किया गया रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद भी नहीं खुल सका। 150 से ज्यादा ट्रक राजमार्ग पर भगवतीपुर चौक के दोनों तरफ फंसे हुए हैं। जबकि पुलिस छोटे वाहनों को आसपास के गांवों व बड़े वाहनों ट्रक व बसों को गोहाना या महम के रास्ते गुजार रही है। क्योंकि ग्रामीण टेंट लगाकर रातभर बैठे रहे। शव सड़क पर खड़ी वैन के अंदर ही रखा हुआ है। सुबह लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस के मुताबिक चांदी गांव की महिला सरपंच संतोष ने दी शिकायत में बताया कि पंचायत चुनाव से पहले उसे दो बच्चे हैं। पंचायत चुनाव से पहले गांव के पूर्व सरपंच अमित मदान व उसके भाई ने घर आकर धमकी दी थी कि अपना नाम वापस ले लो, नही तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने गांव की सहमति से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। मतदान के दिन भी धमकी दी गई कि अगर चुनाव हार गए तो देख लेंगे। चुनाव जीतने के बाद जब पूर्व सरपंच अमित मदान से पंचायत का रिकार्ड मांगकर कार्यभार लेना चाहा, लेकिन पूर्व सरपंच ने कार्यभार नहीं सौंपा। कार्यभार लेने के लिए डीसी व डीडीपीओ को लिखित में शिकायत की, लेकिन अब तक जवाब नहीं मिला। गांव के चार पंच सहित 30 ग्रामीणों ने महिला सरपंच के अलावा अलग से शिकायत दी है। आरोप है कि पूर्व सरपंच अमित मदान पिछले साल साल से गांव में सरपंच थे। अबकी बार उसने अपनी मां सुदेश रानी को मैदान में उतारा, लेकिन महिला सरपंच संतोष से हार गई। अब अमित मदान सात साल का हिसाब नहीं दे रहा था। बीडीपीओ, डीडीपीओ व डीसी तक से ग्रामीण मिले, लेकिन रिकार्ड नहीं मिला। आरोप है कि पूर्व में करोड़ों रुपये का गबन हुआ है। साथ ही पूर्व सरपंच की प्रशासन से करीबी है। सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र रिकार्ड के लिए दबाव बना रहा था। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, बल्कि सरपंच परिवार को सुरक्षा दी जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 09:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak: हादसे में सरपंच पति की मौत पर हंगामा जारी, 24 घंटे से रोहतक-जींद NH जाम, SIT गठित #CityStates #Chandigarh #Haryana #Rohtak #RohtakProtest #RohtakJindNationalHighway #ChandiVillage #RohtakPolice #SubahSamachar