बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी मामला: टेंट पर रोक से भड़का गुस्सा, प्राचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ बिचपुरी में चल रहा धरना शुक्रवार को आठवें दिन भी जारी रहा। टेंट पर रोक लगाने से प्रदर्शनकारियों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि कॉलेजों के प्राचार्य और निदेशकों की ओर से शांतिपूर्ण धरने को अवैध बताना, मांगों को अनुचित कहना और धरने में शामिल लोगों को असामाजिक तत्व करार देना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। वहीं, ब्लॉक बिचपुरी के प्रधान संगठन अध्यक्ष हाकिम सिंह सोलंकी ने कहा कि आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव आंदोलन को राजनीति से जोड़कर भ्रम फैलाना चाहते हैं, जबकि यह धरना मैनेजमेंट में हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहा है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा। धरने में पूर्व प्रधान कृष्णवीर सिंह सोलंकी, कृपाल सिंह, प्रदीप राना, उम्मेद सोलंकी, बनैसिंह अटूस, दलवीर सिंह आदि रहे। इस मामले में प्राचार्य विजय श्रीवास्तव ने कहा कि सोसाइटी की मांगों का मेरे स्तर से निदान संभव नहीं है। इस मामले की जानकारी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 04:46 IST
बलवंत एजुकेशनल सोसाइटी मामला: टेंट पर रोक से भड़का गुस्सा, प्राचार्य के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया #CityStates #Agra #BichpuriProtest #PrincipalControversy #CorruptionAllegations #RbsCollegeAgra #EducationDemonstration #ManagementIrregularities #बिचपुरीधरना #प्राचार्यविवाद #भ्रष्टाचारविरोधप्रदर्शन #बलवंतएजुकेशनलसोसाइटी #SubahSamachar
