वेश्यावृत्ति : कोडवर्ड में बात करते थे होटल संचालक और ग्राहक

रोहतक। जिले के होटलों में वेश्यावृत्ति के मामले में होटल संचालक और स्टाफ ग्राहकों से कोडवर्ड में बात करता था। ग्राहकों से कहते थे कि सर, नया काम आ गया है और आकर मिल लो। इसका खुलासा आरोपी से पूछताछ में हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से कुछ और अहम जानकारी मिली है और उस पर भी जल्द कुछ खुलासे किए जाएंगे। रोहतक के 6 होटलों में पुलिस छापा डालकर 9 लड़कियों को मुक्त करा चुकी है। होटल संचालक अभी भागे हुए हैं। आरोपी लड़कों और होटलकर्मी से पूछताछ में पता चला है कि जब भी होटल में नई लड़की फंसाकर लाई जाती थी तो उन्हें यह सूचना दी जाती कि नया काम आ गया है, आकर मिल लो। इसके बाद दिन-प्रतिदिन अपने ग्राहकों को सूचना दी जाती थी। एक-एक करके दिन में 5 से 10 लोगों को बुलाया जाता था और करीब 10 से 15 दिन तक होटल में सिलसिला चलता था। इस पूरे कार्य को होटल की रिसेप्शनिस्ट मैनेज करती थी। युवती समेत चार को न्यायिक हिरासत में भेजाहोटल में वेश्यावृत्ति के मामले में एक युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वीरवार को सभी को अदालत में पेश किया। उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने इन्कार कर दिया।होटल मालिकों की गिरफ्तारी में अभी सफलता नहीं मिली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- गुलाब सिंह, डीएसपी सदर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 03:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
News



वेश्यावृत्ति : कोडवर्ड में बात करते थे होटल संचालक और ग्राहक #News #SubahSamachar