Ayodhya News: पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची तैयार
अयोध्या। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी उप जिलाधिकारियों ने मतदेय स्थलों के संभाजन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसी के साथ रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या और गोसाईगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची तैयार कर ली गई है। इसका ड्राफ्ट प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया है। मंगलवार को प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची निरीक्षण के लिए संबंधित तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ ऑनलाइन डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति व सुझाव हों तो संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय में 16 नवंबर तक दिया जा सकता है। मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में पिछले दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। इसमें मतदेय स्थलों के संभाजन से संबंधित सुझाव और आपत्ति आठ नवंबर तक मांगी गई थी। इसके बाद प्रक्रिया पूरी करते हुए मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची तैयार कर ली गई है। दूसरी तरफ एसआईआर के लिए बीएलओ की ओर से गणना पत्रक के घर-घर वितरण की प्रक्रिया चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:08 IST
Ayodhya News: पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची तैयार #ProposedListOfPollingStationsForAllFiveAssemblyConstituenciesPreparedSearchForThisOnGoogle #SubahSamachar
