प्रधानाचार्य पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए : संघ
स्कूल प्राध्यापक संघ ने उठाई रिक्त पदों को जल्द भरने की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि पिछले दो वर्षों से रिक्त पड़े 100 से अधिक स्कूल प्रधानाचार्य पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए। संघ ने कहा कि कई शिक्षक पदोन्नति की प्रतीक्षा करते-करते सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। साथ ही मार्च माह में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान दी गई ड्यूटी का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है, जिसे तत्काल जारी किया जाए। संघ ने यह भी मांग की कि 15 वर्ष की नियमित सेवा पूरी करने वाले प्रवक्ताओं को दो वेतनवृद्धियां दी जाएं। शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रवक्ताओं को 6वीं से 10वीं कक्षा तक पढ़ाने संबंधी जारी पत्रों का संघ ने विरोध किया है। इन मांगों को प्रदेश उपाध्यक्ष विकास रतन, मीडिया प्रमुख राजन शर्मा, वरुण लेखनपाल, राजीव कौशल, सजीव शर्मा, रामकुमार नीरज, नरेश सैनी, हंसराज, सुमन, विक्रम मेहता, पवना शर्मा, सुरेंद्र मोहन, अमरदीप सिंह, अटल कुमार, संजीव भारद्वाज, संदीप लठ्ठ, अरुण ठाकुर, वीकेश समी, विवेक शीला, नीशा धीमान, समीक्षा शर्मा, जतिंदर शमी, चमन चौधरी और राजेश बंसल ने संयुक्त रूप से उठाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:54 IST
प्रधानाचार्य पदों पर शीघ्र पदोन्नति की जाए : संघ #PromotionToPrincipalPostsShouldBeDoneSoon:Sangh #SubahSamachar
