RPSF जवानों की स्थिति होगी बेहतर: दिल्ली में बनेंगी सुविधाओं से लैस 120 बिस्तरों वाली बैरक, आठ महीने में तैयार
रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) के जवानों की आवासीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 6वीं बटालियन दयाबस्ती परिसर में 120 बिस्तरों से युक्त अत्याधुनिक बैरक के निर्माण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। यह परियोजना जवानों के रहन-सहन की स्थिति को बेहतर बनाएगी। परियोजना को पूरा करने के लिए अनुमानित राशि करीब 33.91 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है और इसे पूरा करने के लिए आठ माह का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना प्राथमिकता में है। चयनित निर्माण एजेंसियों को निर्देश जारी किए जाएंगे कि कार्य में सभी गुणवत्ता मानकों का पालन किया जाए। परियोजना से जुड़े इंजीनियरों और अधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा बैठकों में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बता दें कि लंबे समय से आरपीएसएफ कंपनियों के लिए नए बैरक बनाने की मांग की जा रही थी। कई बैरक दशकों पुराने हो चुके हैं। उनके अंदर मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। इनमें न तो उचित रोशनी की व्यवस्था है और न ही स्वच्छ शौचालय और स्नानघर। इसके चलते उत्तर रेलवे ने नए बैरक बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए निविदा भी आमंत्रित की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 08:36 IST
RPSF जवानों की स्थिति होगी बेहतर: दिल्ली में बनेंगी सुविधाओं से लैस 120 बिस्तरों वाली बैरक, आठ महीने में तैयार #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #IndianRailways #DayabastiRailwayStation #DelhiNewsToday #SubahSamachar
