UP News: बरेली जोन के 3554 पुलिस पेंशनर्स की समस्या का होगा समाधान एडीजी ने दिए निर्देश

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने सोमवार को जोन कार्यालय में गोष्ठी कर नौ जिलों के पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर बिंदुवार समीक्षा की। सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेंशनर्स से प्राप्त शिकायतों, लंबित प्रकरणों एवं भुगतान संबंधी मुद्दों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। एडीजी ने बताया कि पेंशनर्स को परेशान किया गया या अनावश्यक देरी की गई तो कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों की पेंशनर्स कमेटी के अध्यक्षों ने जो प्रतिवेदन दिए उनका एडीजी ने परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पेंशनर्स से फोन या बैठक के माध्यम से संवाद बनाए रखें। जरूरत हो तो उनके घर जाकर उनकी समस्या सुनें। पुलिस लाइन एवं जिला स्तर पर ही पेंशनर्स से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया जाए। हर माह होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि का निस्तारण कराया जाए। एडीजी ने दिए ये निर्देश हर माह बैठक की जाए। समस्याओं को नोट कर समाधान किया जाए। समाधान की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। पेंशनर्स को सम्मान व प्राथमिकता के साथ सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। जो भी प्रकरण लंबित हैं, उन्हें सात दिनों में निस्तारित किया जाए। पेंशनर्स से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी, सरल और समयबद्ध हों। किसी भी स्तर पर पेंशनर्स के प्रकरण में लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 02:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बरेली जोन के 3554 पुलिस पेंशनर्स की समस्या का होगा समाधान एडीजी ने दिए निर्देश #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Budaun #Shahjahanpur #Pilibhit #Pensioners #Adg #BareillyZone #Police #SubahSamachar