प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, अक्षरा द्वितीय
मेरठ। घाट रोड़ स्थित बीआईटी ग्लोबल स्कूल मेरठ में भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा के तत्वावधान में कक्षा 9 से कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय मानक ब्यूरो के मनोज भारद्वाज का विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. नितिन सिंह तोमर व प्राचार्य सुनील शर्मा ने स्वागत किया। प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, अक्षरा द्वितीय और आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को 1000 रुपये प्रथम, 750 रुपये द्वितीय और तीसरे विजेता को 500 रुपये की धनराशि व मेडल, प्रशस्ति पत्र व ट्राॅफी से सम्मानित किया गया। प्राचार्य सुनील शर्मा ने मुख्य अतिथि मनोज भारद्वाज का आभार व्यक्त किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:33 IST
प्रतियोगिता में प्रियांशी प्रथम, अक्षरा द्वितीय #PriyanshiFirst #AksharaSecondInTheCompetition #SubahSamachar