प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी ने अपने दोस्तों संग मनाया दिवाली का जश्न, पीले लहंगे में दिखीं क्यूट

ग्लोबर सनसनी प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की दिवाली पार्टी की एक खास झलक सोशल मीडिया स्टोरी पर साझा की है। इसमें मालती अपने दोस्तों संग दिवाली एंजॉय करती नजर आ रही हैं। पीले लहंगे में मालती क्यूट लुक में नजर आ रही हैं, साथ ही इसके उनके हाथ पर एक टैटू भी दिखाई दे रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी ने अपने दोस्तों संग मनाया दिवाली का जश्न, पीले लहंगे में दिखीं क्यूट #Bollywood #Hollywood #Entertainment #PriyankaChopra #MaltiMarieChopraJonas #NickJonas #SubahSamachar