Priya Marathe: प्रिया के निधन के बाद छलके भाई के आंसू, एक्टर बोले- मेरी बहन फाइटर थी
भारतीय टेलीविजन की दुनिया में कई ऐसे चेहरे रहे हैं जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्हीं में से एक नाम था प्रिया मराठे का। 'पवित्र रिश्ता' जैसे लोकप्रिय शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रिया मराठे मात्र 38 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गईं। कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने 31 अगस्त 2025 को मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। भाई सुबोध हो गए इमोशनल उनकी असमय मौत ने न केवल उनके परिवार और मित्रों को गहरे शोक में डुबो दिया, बल्कि पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री और दर्शकों को भी स्तब्ध कर दिया। उनके चचेरे भाई और मराठी अभिनेता सुबोध भावे ने भावुक श्रद्धांजलि दी और उन्हें फाइटर बहन बताते हुए कहा कि प्रिया ने हर मुश्किल का सामना बड़ी हिम्मत से किया, लेकिन आखिरकार बीमारी ने उनकी जिंदगी छीन ली। View this post on Instagram A post shared by सुबोध भावे(Subodh Bhave) (@subodhbhave)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:44 IST
Priya Marathe: प्रिया के निधन के बाद छलके भाई के आंसू, एक्टर बोले- मेरी बहन फाइटर थी #Bollywood #Entertainment #National #PriyaMaratheDeath #PriyaMaratheCancer #PriyaMaratheObituary #SubodhBhaveTribute #PriyaMaratheBiography #PavitraRishtaActressDeath #PriyaMaratheSerials #SubahSamachar