Ayodhya News: पहले भी भ्रामक रिपोर्ट देते रहे निजी लैब संचालक

अयोध्या। जिले के पैथोलॉजी केंद्रों में लंबे समय से मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। बगैर कुशल कर्मचारी के यह केंद्र मरीजों को भ्रामक रिपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं। पहले भी इसकी शिकायतें होती रहीं, लेकिन जिम्मेदार संबंधित केंद्र पर आधी-अधूरी कार्रवाई करके चुप्पी मार गए।जिले भर में अवैध पैथोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेंटर खुले हैं। इनके दलाल सरकारी अस्पतालों से लेकर समुदाय तक फैले हैं। सरकारी अस्पताल की जांच रिपोर्ट की तमाम खामियां गिनाकर मरीजों को केंद्र तक लाते हैं। वहां उल्टी-सीधी रिपोर्ट थमाकर उनकी जांच से खिलवाड़ किया जाता है। हर साल ऐसी शिकायतें आती रहीं, जिन पर जांच कमेटी गठित होती रही और मामले रफादफा होते रहे।हाल ही में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी की जांच रिपोर्ट भ्रामक देने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने सख्ती दिखाई है। सीएमओ के निर्देश पर चार टीमें जिले भर में पैथोलॉजी केंद्रों की पड़ताल कर रही हैं। इस दौरान कई केंद्रों पर खामियां मिल रही हैं। कहीं कुशल कर्मचारी के बिना जांच की जा रही है तो कहीं बगैर पंजीकरण के ही जांच रिपोर्ट थमाई जा रही है। सीएमओ ने ऐसे केंद्रों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने कहा कि पूर्व में जो भी शिकायतें मिली हैं, जांच के बाद संबंधित केंद्रों पर कार्रवाई की गई है। लाल पैथलैब जैसे केंद्र से भ्रामक रिपोर्ट मिलने के बाद से बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 16:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: पहले भी भ्रामक रिपोर्ट देते रहे निजी लैब संचालक #PrivateLabOperatorsHaveBeenGivingMisleadingReportsEvenBefore #SubahSamachar