Himachal: गुणवत्तायुक्त सेब 85 रुपये किलो खरीदेगी निजी कंपनी, अदाणी के स्पर्धा में उतरने से मिलेंगे अच्छे दाम
हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन के पीक पर जाने के बाद अदाणी एग्रोफ्रेश लिमिटेड मार्केट में उतर गई है। कंपनी गुणवत्तायुक्त सेब को 85 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदेगी। यानी अदाणी एग्रोफ्रेश ने पिछले वर्ष से पांच रुपये प्रति किलो की दर से रेट बढ़ाए हैं। इसके स्पर्धा में उतरने से अब मंडियों में भी बागवानों को अच्छे दाम मिल सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:23 IST
Himachal: गुणवत्तायुक्त सेब 85 रुपये किलो खरीदेगी निजी कंपनी, अदाणी के स्पर्धा में उतरने से मिलेंगे अच्छे दाम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar