Bareilly News: स्कूल वाहन के तौर पर प्रयुक्त निजी कार सीज

बरेली। परिवहन विभाग की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने में प्रयोग की जा रही निजी कार को सीज कर दिया गया। पीटीओ रमेश चंद्र प्रजापति ने बताया कि अनधिकृत, माल वाहन में सवारी ढोने वाले और कर बकाया वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान एक कार को रोका गया। पता चला कि निजी कार को स्कूल वाहन के तौर पर प्रयोग किया जा रहा था। कई अन्य मानक भी पूरे नहीं मिले। इसे सीज कर दिया गया। इसके अलावा माल वाहन को व्यक्तियों के परिवहन में प्रयुक्त करने पर एक वाहन को सीज किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: स्कूल वाहन के तौर पर प्रयुक्त निजी कार सीज #PrivateCarUsedAsSchoolVehicleSeized #SubahSamachar