Hamirpur (Himachal) News: अवकाश के दिन जाहू-हमीरपुर रूट पर कम चलती हैं निजी बसें

यात्री परेशान, टैक्सियों में अधिक पैसे देकर करना पड़ता सफर संवाद न्यूज एजेंसीलदरौर (हमीरपुर)। अवकाश के दिन खासकर रविवार को जाहू-हमीरपुर रूट पर निजी बसें कम चलती हैं। इस कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। यात्रियों को लंबी दूरी वाली सरकारी बसों पर निर्भर रहना पड़ता है या टैक्सियों का प्रयोग करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लदरौर, पट्टा, बलोखर से होकर जाहू से हमीरपुर रूट पर सामान्य दिनों में करीब आठ से दस निजी बस रूट हैं। लेकिन रविवार के दिन यह संख्या कम होकर दो से तीन रह जाती है। इस कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों में दलीप चंद, किशोर कुमार, अभिनव, सतीश शर्मा, सुमन लता, रीना शर्मा, संतोष कुमारी शैलजा चौहान ने बताया कि रविवार को निजी बसों का संचालन बहुत कम होता है। यदि बसें नहीं मिलती हैं तो यातायात के लिए अन्य साधनों का प्रबंधन करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग रखी है कि सामान्य दिनों की भांति रविवार को भी उचित मात्रा में निजी बसों की सुविधा दी जाए।कोट-निजी बस संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि रविवार को भी बसें चलाई जाएं। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। निजी बस संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।-अंकुश शर्मा, आरटीओ हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: अवकाश के दिन जाहू-हमीरपुर रूट पर कम चलती हैं निजी बसें #PrivateBusesPlyLessOnTheJahu-HamirpurRouteOnHolidays #SubahSamachar