कुरनूल बस हादसा: आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने के चलते नहीं निकल पाए लोग; दहलाने वाली तस्वीरें
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर के निकट एक निजी बस में दोपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बाइक सवार एक व्यक्ति भी शामिल है। हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक जताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 08:51 IST
कुरनूल बस हादसा: आग में जिंदा जले 20 यात्री, दरवाजा जाम होने के चलते नहीं निकल पाए लोग; दहलाने वाली तस्वीरें #IndiaNews #AndhraPradesh #BusAccident #Kurnool #BusFireAccident #BusFireAccidentNews #KurnoolBusAccident #SubahSamachar
