Una News: निजी ऑटो कंपनी में 31 पदों के लिए साक्षात्कार 17 को
संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। जिले के बाथड़ी में निजी ऑटो कंपनी में 31 विभिन्न पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार 17 अक्तूबर को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना के परिसर में आयोजित होगा। इन पदों में हाई प्रैशर मॉल्डिंग मशीन ऑपरेटर के 6, इलेक्ट्रिशियन के पांच, फिटर के चार, सीएनसी ऑपरेटर के 10 और बारीमैन के तीन पद शामिल हैं।जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि हाई प्रैशर मॉल्डिंग मशीन ऑपरेटर के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष के अलावा एक से दो वर्ष के अनुभव के साथ आईटीआई डिप्लोमा होल्डर होना अनिवार्य है। इलेक्ट्रिशियन और फिल्टर के पदों के लिए आयुसीमा 21-35 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आईटीआई डिप्लोमा व 2-3 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। सीएनसी ऑपरेटर के पद के लिए आयु सीमा 20-35 वर्ष और आईटीआई डिप्लोमा के साथ 1-3 साल का अनुभव होना आवश्यक है। जबकि पोर्र तथा बारीमैन के पदों के लिए आयु सीमा 20-35 साल के साथ 1-2 वर्ष का अनुभव और 8वीं से 10वीं कक्षा तक शैक्षणिक योग्यता मान्य होगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 8219230739 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:03 IST
Una News: निजी ऑटो कंपनी में 31 पदों के लिए साक्षात्कार 17 को #PrivateAutoCompanyToHoldInterviewsFor31PostsOn17th #SubahSamachar