नसीरुद्दीन शाह ने किया डांस, पृथ्वी फेस्टिवल में दीया मिर्जा को शामिल न हो पाने का दुख; देखें तस्वीरें

पृथ्वी थिएटर के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें साझा की गई, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक, सैफ अली खान के अलावा कई सेलेब्स नजर आए। ये सभी लोग पृथ्वी फेस्टिवल 2025 के ओपनिंग डे इवेंट पर मौजूद दिखे। इवेंट से कई यादगार तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें दीया मिर्जा, लिलेट दूबे जैसी एक्ट्रेस ने लाइक किया और रिएक्शन भी दिया। नीना गुप्ता और नसीरुद्दीन शाह ने किया डांस पृथ्वी थिएटर के इंस्टाग्राम पेज पर जो तस्वीरें शेयर की गईं, उसमें नीना गुप्ता और नसीरुद्दीन शाह को डांस करते देखा गया। सैफ अली खान भी किसी शख्स से बातचीत करते दिखे। विनय पाठक को इवेंट पर देखा गया। सभी एक्टर्स जितना फिल्मों में नजर आते हैं, उतना ही थिएटर में अभिनय करते हुए नजर आते हैं। View this post on Instagram A post shared by Prithvi Theatre (@prithvitheatre) दीया मिर्जा को इवेंट में शामिल न होने का दुख पृथ्वी फेस्टिवल से जुड़ी तस्वीरें देखकर दीया मिर्जा ने रिएक्शन दिया। वह पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखती हैं, मुझे आप सबके साथ न हो पाने की कमी महसूसहुई। दीया इस इवेंट मेंशामिल नहीं हो सकीं और वह दूसरे सेलेब्स के साथ को मिस करती दिखीं। इन दिनों दीया मिर्जा अपनी एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 11:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नसीरुद्दीन शाह ने किया डांस, पृथ्वी फेस्टिवल में दीया मिर्जा को शामिल न हो पाने का दुख; देखें तस्वीरें #Bollywood #Entertainment #National #PrithviFestival2025 #PrithviFestival2025Event #NaseeruddinShah #NeenaGupta #SaifAliKhan #SubahSamachar