न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी की विक्ट्री स्पीच पर 'धूम मचा ले' सॉन्ग चलने पर प्रीतम हुए खुश, कहा- 'परफेक्ट फिट'

न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी की विक्ट्री स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, ममदानी की विक्ट्री स्पीच के बाद बैकग्राउंड में धूम मचाले सॉन्ग बजने लगा। नेटिजन्स ने इस पर मजेदार रिएक्शन देते हुए ममदानी को बॉलीवुड का फैन बता दिया। अब इस पर 'धूम मचा ले' गाने के कंपोजर प्रीतम ने प्रतिक्रिया दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




न्यूयॉर्क के नए मेयर ममदानी की विक्ट्री स्पीच पर 'धूम मचा ले' सॉन्ग चलने पर प्रीतम हुए खुश, कहा- 'परफेक्ट फिट' #Entertainment #National #प्रीतम-जोहरानममदानी #DhoomMachale #ZohranMamdaniVictorySpeech #ZohranMamdani #Pritam #जोहरानममदानी #प्रीतम #SubahSamachar