Himachal Panchayat Elections: मतदाता सूचियों की छपाई का काम रुका, अप्रैल-मई तक लटक सकते हैं पंचायत चुनाव
पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और प्रदेश सरकार में उपजे विवाद के बीच मतदाता सूचियों की छपाई का काम रुक गया है। जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर मतदाता सूचियों का डाटा उपलब्ध न करवाने से छपाई का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग की ओर से छपाई के टेंडर भी जारी कर दिए थे। रोस्टर जारी होने से पहले इन सूचियों को पंचायतों में भेजा जाना है। हर वार्ड को 20 सूची भेजी जाती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 21:32 IST
Himachal Panchayat Elections: मतदाता सूचियों की छपाई का काम रुका, अप्रैल-मई तक लटक सकते हैं पंचायत चुनाव #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPanchayatElection2025 #HpVoterListPrintingStopped #HimachalPanchayatPollsDelayed #HpPanchayatVoterDataDelay #SecVsHimachalGovernment #PanchayatTermEnds2026 #HpPanchayatElectionApril2026 #SubahSamachar
