Firozabad News: प्रधान संगठन ने दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के आह्वान पर प्रधान संगठन ने जिले के सभीनौ ब्लाकों पर 22 सूत्री मांगपत्र बीडीओ को सौंपा। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिले के सभी नौ ब्लाकों में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि सदर ब्लाक में होशियार सिंह के नेतृत्व में प्रधान ब्लाक में पहुंचे। टूंडला ब्लाक में डॉ. संजय यादव, नारखी ब्लॉक में अवधेश प्रताप सिंह, हाथवंत ब्लाक में मोरध्वज राजपूत, एका ब्लाक में मनोज कुमार, जसराना में शिवराज सिंह शाक्य, अरांव ब्लाक में ब्रहम प्रकाश राजपूत, मदनपुर में अजय कुमार यादव, शिकोहाबाद ब्लाक में रवि कुमार यादव के नेतृत्व में प्रधानों ने बीडीओ को 22 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने हुए प्रधानों को परेशान एवं हतोत्साहित करने की नीयत से मनरेगा योजना में कार्यस्थलपर एनएमएमएस एप के माध्यम से लेबर-मजदूरों की दिन में दो बार हाजिरी लगाने ने काफी समस्या होगी। इसको बंद किया जाए। मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी 400 रुपया, प्रधानों का मानदेय तीस हजार, रोजगार सेवकों का मानदेय 18 हजार रुपया किया जाए। पंचायत सहायक, प्रधान का मानदेय सरकार अलग से प्रदान करें। केंद्रीय वित्त एवं राज्यवित्त का बजट पांच गुना बढ़ाया जाए। सचिवालय के संचालन को दो लाख रुपया बजट दिया जाए इसके साथ अन्य मांगें शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: प्रधान संगठन ने दिया ज्ञापन # #FirozabadNews #Bdo #PradhansSubmittedMemorandum #SubahSamachar