Bareilly News: प्रधानाचार्या चमन जहां को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार, मुख्यमंत्री योगी करेंगे सम्मानित

बरेली के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या चमन जहां का चयन राज्य अध्यापक पुरस्कार-2024 के लिए हुआ है। इसके लिए चयनित हुए शिक्षकों की सूची मंगलवार को जारी की गई। यह पुरस्कार शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए प्रधानाचार्या चमन जहां का चयन कॉलेज के सुधार और पुनरोत्थान के लिए हुआ है। इसमें खास उपलब्धि सामुदायिक सहयोग से विद्यालय के जर्जर होते भवन को दो करोड़ रुपये की लागत से नव निर्माण कराना है। इसके अलावा विद्यालय निधि से 25 लाख रुपये की लागत से भौतिक, रासायनिक, जीव विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण कराया। एक एकेडमी के सहयोग से 40 कंप्यूटर युक्त डिजिटल लैब की स्थापना कराई। प्रधानाचार्या चमन ने कहा कि उन्होंने स्कूल के लिए जो कुछ भी काम किया, वह उनका फर्ज था। जिस विद्यालय की रोशनी ली और इस मकाम तक पहुंची, उसका कर्ज उतारने की कोशिश की है। इसमें कॉलेज के प्रबंधन सहित तमाम लोगों का सहयोग रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: प्रधानाचार्या चमन जहां को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार, मुख्यमंत्री योगी करेंगे सम्मानित #CityStates #Bareilly #StateTeacherAward #TeacherDay2025 #PrincipalChamanJahan #SubahSamachar