प्रिंस हत्याकांड: आरोपी भोलू पर आरोप तय, 302 में चलेगा मुकदमा, 20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

प्रिंस हत्याकांड मामले में आरोपी भोलू पर अदालत ने आरोप तय करते हुए धारा 302 के तहत मुकदमा चलाने का फैसला किया है। यह आदेश अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण सिंघला की अदालत ने दिए हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी। इसके साथ ही अदालत ने सीबीआई को इस मामले में गवाह पेश करने का आदेश दिया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान आरोप तय होने के बाद भोलू पक्ष के अधिवक्ता को आरोप पर बहस करने का मौका दिया था। इसके बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने अदालत से इस मामले में ट्रायल फेस करने का निवेदन किया है। अब इस मामले में 20 फरवरी से गवाई कि प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अदालत अब आरोपी भोलू को बालिग मानकर सुनवाई करेगी। आठ सितंबर 2017 को भोंडसी थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल के शौचालय में कक्षा दूसरी के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आनन-फानन मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल में बस परिचालक अशोक को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों के साथ लोगों ने इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग की तो सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश जारी किए। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की तो उसी स्कूल के 11 वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही सीबीआई ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बस परिचालक को क्लीन चिट दे दी थी। पहले इस मामले की सुनवाई आरोपी को नाबालिग मानकर चल रही थी। परिजन ने इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की। परिजनों की याचिका पर फैसला देते हुए कहा कि आरोपी को बालिग माना जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रिंस हत्याकांड: आरोपी भोलू पर आरोप तय, 302 में चलेगा मुकदमा, 20 फरवरी को होगी अगली सुनवाई #CityStates #Gurugram #PrinceMurderCase #GurugramPolice #GurugramCrime #SubahSamachar