Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

फोटो:--------------------25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा, कई देशों के राजनयिक भी हिस्सा लेंगे। जिला प्रशासन और प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। डीएम ने मंगलवार को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के सभागार में हुई बैठक में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग को समय से अपनी तैयारी पूर करनी होगी। शो का आयोजन 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा। डीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि शो पूरे प्रदेश की प्रतिष्ठा का विषय हैं। मुख्यमंत्री इसकी प्रगति पर लगातार नजर रख रहे हैं। आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। यातायात के कारण किसी भी विदेशी मेहमान, दर्शक और व्यापारियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि कार्ययोजना तैयार करनी होगी। पार्किंग स्थल चिह्नित कर लिए जाएं। वहां पर दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएं ताकि पार्किंग तक पहुंचने और निकलने में किसी तरह की समस्या न आए। डीएम ने अफसरों से कहा कि आयोजन के दौरान जलभराव नहीं होना चाहिए। ड्रेनेज सिस्टम व पंपों की जांच व सफाई कर ली जाए। बस अड्डा, मेट्रो और रेलवे स्टेशनों में मिलेगी शटलडीएम ने कहा कि परिवहन विभाग से कहा है कि शहर के मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से शटल बस सेवा की व्यवस्था करनी होगी। टैक्सी व ई-रिक्शा की भी सुविधा मिलेगी। मोबाइल नेटवर्क की समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस संबंध में सभी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य टीम 24 घंटे आयोजन स्थल पर रहेगी। पर्याप्त संख्या में मेडिकल कैंप, डॉक्टर, एंबुलेंस व आपातकालीन सेवा मौजूद रहेंगी। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जाएगी। -----------------मनमाना किराया नहीं वसूल सकेंगे होटल संचालकजिलाधिकारी ने कहा कि आयोजन के दौरान होटल व गेस्ट हाउस की दरों पर नजर रखी जाएगी। निर्धारित दरों से अधिक शुल्क वसूलने नहीं दिया जाएगा। एक टीम इस पर काम करेगी। अगर किसी भी जगह अधिक किराया वसूला गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -----------------संस्कृति से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में विदेशी मेहमान भी पहुचेंगे। उनके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि वे यूपी की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सकें। मेले में प्रदेश के प्रमुख पारंपरिक व्यंजन और खानपान स्टॉल भी होंगे। देश विदेश के लोग यहां के खाने का स्वाद चख सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी #PrimeMinisterNarendraModiMayComeToInaugurateUPInternationalTradeShow #SubahSamachar