प्रधानमंत्री ने बढ़ाई उद्योग, एकता और उन्नति : प्रदेश अध्यक्ष

तारुन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योग, एकता और उन्नति बढ़ाने का कार्य किया। हम सरदार पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मना रहे हैं। यह बातें तारुन के केशरुआ में एकता पदयात्रा के समापन पर आयोजित जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहीं।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के महापुरुषों को याद करने के लिए इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। पहले गृहमंत्री की याद में जो स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार किया है। इससे पूर्व तारुन ब्लॉक क्षेत्र के नन्सा के चंद्रिकागंज से विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा निकाली गई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाई। लगभग 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का नौ स्थानों पर स्वागत किया गया। नंसा चौराहे पर मनोज वर्मा, बाबा नगर चौराहे पर समाजसेवी अजय प्रताप सिंह ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रितेश पांडेय, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, कमलाशंकर पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, राघवेंद्र पांडेय, मणींद्र शुक्ल, विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।वहीं, रूट डायवर्जन न होने से लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। दर्शननगर से मिझोड़ा जा रही बारात फतेहपुर कमासिन स्थित पेट्रोल पंप के पास घंटों जाम में फंसी रही। बीकापुर सीओ पीयूष ने खुद मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोलवाया। 33-गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र मेंआयोजितकार्यक्रमकोसंबोधितकरतेभाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रधानमंत्री ने बढ़ाई उद्योग, एकता और उन्नति : प्रदेश अध्यक्ष #PrimeMinisterIncreasedIndustry #UnityAndProgress:StatePresident #SubahSamachar