Bareilly News: दिवाली पर खील-खिलौने की बढ़ीं कीमतें, खरीदारों से बाजार गुलजार

बरेली में दिवाली पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। इससे पहले रविवार को भी बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। पूरे दिन खील, खिलौने, बताशा, झाड़ू और पान के पत्तों, लक्ष्मी-गणेश समेत फलों की खरीदारी के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ी। वहीं पूजन सामग्री के कीमतों के भाव में तेजी आई। मां लक्ष्मी का प्रिय फल शरीफा 100 से 130 रुपये प्रतिकिलो के बीच बिका। पंच दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ हुई हैं। बाजार में विभिन्न सेक्टर में करीब 129 करोड़ से ज्यादा कारोबार धनतेरस हुआ। धनतेरस पर शनिवार होने के चलते कुछ ग्राहकों ने लोहे का सामान नहीं खरीदा। रविवार को ऑटो मोबाइल शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। ग्राहकों ने कार, बाइक की खरीदारी की। 300 से अधिक कारों और बाइक की बिक्री जिले भर में रविवार को भी करीब 300 से अधिक कारों व बाइक बिकी। बाजार में मिट्टी के दीपक, पंच मुखी दीपक भी बिके। बाजार में पूजन सामग्री की खरीद के लिए रविवार को शहर के सभी प्रमुख बाजारों में कतार रही। श्यामगंज, कोहाड़ापीर, आलमगिरीगंज बाजार में सुबह से शाम तक जाम जैसे हालत बने रहे। मिठाई की दुकानों पर रही भीड़ दिवाली से पहले मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। शुगर फ्री मिठाई, बंगाली मिठाई, काजू कतरी, अंजीर बर्फी, मेवा लड्डू, केसरिया बूंदी लड्डू आदि खूब बिके। रात तक मिठाई की दुकानें गुलजार रहीं। मिठाई के साथ गिफ्ट हैंपर, चाकलेट, ड्राई फ्रूट आदि की बिक्री हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दिवाली पर खील-खिलौने की बढ़ीं कीमतें, खरीदारों से बाजार गुलजार #CityStates #Bareilly #Diwali2025 #Deepawali2025 #SubahSamachar