छह सरकारी स्कूलों में जलभराव के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार : सूद
शिक्षा मंत्री का आरोप - आप सरकार ने भूमाफिया के दबाव में तालाब को पक्का करवा दियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने छह सरकारी स्कूलों में वर्ष 2020 से लगातार हो रहे जलभराव के लिए तत्कालीन केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि निठारी इलाके के इन स्कूलों में 14,214 छात्र घुटनों तक पानी में पढ़ने को मजबूर हैं। बरसात के दौरान पानी भरने से छुट्टी करनी पड़ती है और करंट लगने का खतरा बना रहता है।इन स्कूलों के पास स्थित एक तालाब बरसात का पानी सोख लेता था लेकिन पिछली सरकार ने भूमाफिया के दबाव में उसे पक्का करवा दिया जिससे जलभराव स्थायी संकट बन गया। जांच की जा रही है कि यह काम विधायक निधि से हुआ या नहीं और जल्द बड़ा खुलासा होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 2020 से शिक्षा विभाग लगातार पत्र लिखता रहा लेकिन शिक्षा क्रांति के जनक शराब बेचने और माफिया को बचाने में व्यस्त थे। आप ने 10 साल के शासन में सुधार न करने और क्षेत्र के विधायक के पांच साल के कार्यकाल में भी समस्या जस की तस बने रहने पर हमला बोला। सूद ने बताया कि पीडब्ल्यूडी को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई हादसा न हो। साथ ही, दिल्ली के सभी स्कूलों की एसेट मैपिंग और सुविधाओं का सर्वे कराया जाएगा। आप सरकार के झूठे विकास के दावे रोजाना बेनकाब हो रहे हैं और अब स्वतंत्रता दिवस पर भी ये नेता जलभराव के लिए वर्तमान सरकार पर दोष मढ़ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 19:50 IST
छह सरकारी स्कूलों में जलभराव के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार : सूद #PreviousGovernmentResponsibleForFloodingInSixGovernmentSchools:Sood #SubahSamachar