CG News: छत्तीसगढ़ की 55 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सीएमओ सूरत के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे
छत्तीसगढ़ की सभी 55 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) देश के स्वच्छ शहरों में शुमार सूरत के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान प्रतिनिधि मंडल सूरत नगर निगम की सफाई व्यवस्था, कचरा संग्रहण, अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी नवाचारों का अध्ययन करेगा। साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों से संवाद कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के तौर-तरीके भी सीखेंगे। अध्ययन भ्रमण दो चरणों में होगा। पहले चरण में 28 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सीएमओ 28 से 30 अगस्त तक सूरत में रहेंगे। दूसरे चरण में शेष 27 नगर पालिकाओं के प्रतिनिधि 1 से 3 सितम्बर तक अध्ययन प्रवास पर जाएंगे। इंदौर भ्रमण के बाद नई पहल नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इससे पहले जून माह में राज्य के 14 नगर निगमों के महापौर, आयुक्त और वरिष्ठ अभियंताओं को इंदौर भ्रमण पर भेजा था। वहां की श्रेष्ठ प्रथाओं और अनुभवों पर रायपुर में कार्यशाला आयोजित की गई थी। कई नगर निगमों ने इंदौर मॉडल से मिली सीख को स्थानीय जरूरतों के अनुसार लागू करना भी शुरू कर दिया है। सकारात्मक परिणाम देखते हुए विभाग ने अब नगर पालिकाओं के पदाधिकारियों को भी देश के अन्य स्वच्छतम शहरों का दौरा कराने का निर्णय लिया है। इन विषयों पर होगा फोकससूरत प्रवास के दौरान प्रतिनिधि मंडल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के एकीकृत मॉडल का अवलोकन करेगा, जिसमें घर-घर कचरा संग्रहण, स्रोत-स्तरीय पृथक्करण, स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन, अपशिष्ट प्रोसेसिंग यूनिट, जीपीएस आधारित वाहन प्रणाली और रियल-टाइम ट्रैकिंग शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिभागी बायोमाइनिंग, वेस्ट-टू-वेल्थ, लैंडफिल प्रबंधन, आरआरआर (Reduce-Reuse-Recycle) केंद्र और सामुदायिक सहभागिता पर आधारित शून्य अपशिष्ट पहल जैसी योजनाओं को भी नजदीक से देखेंगे। अध्ययन यात्रा में केस स्टडी आधारित प्रस्तुतियाँ और सूरत नगर निगम अधिकारियों के साथ संवाद सत्र भी होंगे। इसका उद्देश्य नगर पालिकाओं को व्यावहारिक अनुभव देना और अपने-अपने शहरों में नवाचारयुक्त समाधान लागू करने के लिए प्रेरित करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 13:44 IST
CG News: छत्तीसगढ़ की 55 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सीएमओ सूरत के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar