Kangra News: नौरा की बेटी की डॉक्यूमेंट्री जलकन्या का राष्ट्रपति ने किया अनावरण

धीरा (कांगड़ा)। उपमंडल धीरा के अंतर्गत पंचायत नौरा की बेटी शैवी शर्मा पुत्री योगेश्वर शर्मा एवं वर्षा शर्मा ने गांव और सूबे का नाम रौशन किया है। भारतीय नौ सेना की वीरता और नारी सशक्तीकरण की भावना को समर्पित डॉक्यूमेंट्री जलकन्या का अनावरण 3 दिसंबर को नौ सेना दिवस के अवसर पर तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने किया। तिरुवनंतपुरम के अरब सागर तट पर आयोजित हुए इस समारोह में भारतीय नौसैनिक शक्ति और बेटियों की प्रतिभा एक साथ प्रदर्शित की गई। इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन नामचीन फिल्मकार जोड़ी संजीव सिवन और दीप्ति सिवन ने किया। संजीव ने बताया कि जलकन्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित है। इस अभूतपूर्व पहल में देशभर के नौसैनिक स्कूलों से 25 छात्राओं का चयन किया गया। जिन्हें मुंबई में आयोजित पांच दिवसीय फिल्म निर्माण कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। शैवी शर्मा नेवी चिल्ड्रन स्कूल, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में कक्षा दसवीं की छात्रा है तथा उसने भारतीय कलात्मक नृत्य, भारतनाट्यम, कुचिपुड़ी और मोहिनीअट्टम की विधिवत शिक्षा ग्रहण की है। शैवी के पिता योगेश्वर शर्मा गांव नौरा से संबंध रखते हैं और वर्तमान में भारतीय तटरक्षक में वैमानिकीय इंजीनियर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नौरा की बेटी की डॉक्यूमेंट्री जलकन्या का राष्ट्रपति ने किया अनावरण #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar