Kerala: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के करेंगी दर्शन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। वह मंगलवार शाम चार दिवसीय दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचीं थीं। बुधवार सुबह राष्ट्रपति का काफिला राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ, जहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वे पठानमथिट्टा जिले के प्रामदाम हेलीपैड पहुंचीं। वहां से पंबा घाटी और फिर सबरीमाला के लिए रवाना हुईं। त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वह स्वामी अयप्पा रोड और पारंपरिक पैदल मार्ग से पांच गाड़ियों के काफिले और एक एंबुलेंस के साथ सबरीमाला स्थित मुख्य मंदिर (सन्निधानम) पहुंचेंगी। सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है और हाल ही में इसका रिहर्सल भी किया गया। ये भी पढ़ें:-Amit Shah Birthday: पीएम मोदी ने अमित शाह को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, आंतरिक सुरक्षा में उनके योगदान को सराहा क्या हैआगामी कार्यक्रम बता दें किदर्शन के बाद राष्ट्रपति बुधवार शाम को वापस तिरुवनंतपुरम लौट जाएंगी। इसके बाद गुरुवार को वे राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति केआरनारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इसके बाद वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी और कोट्टायम के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की प्लेटिनम जुबली (75 वर्ष) समापन समारोह में शामिल होंगी। 24 अक्तूबरको कोच्चि के एर्नाकुलम में स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज की शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने के साथ राष्ट्रपति मुर्मू का केरल दौरा संपन्न होगा। ये भी पढ़ें:-Trump-Modi Talk: पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन कॉल के लिए दिया धन्यवाद, कहा- आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 09:32 IST
Kerala: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के करेंगी दर्शन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम #IndiaNews #National #Kerala #DraupadiMurmu #KeralaTour #SabarimalaTemple #SabarimalaTempleDarshan #LordAyyappa #SubahSamachar