Haryana: पीएम मोदी के बाद अब राष्ट्रपति मुर्मू का दौरा भी स्थगित, पूरी हो चुकी थी तैयारियां
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अंबाला का दौरा फिलहाल के लिए स्थगित हो गया है। वह 18 अक्तूबर को अंबाला आने वाली थीं। द्रौपदी मुर्मू वायु सेना के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आने वाली थीं।हालांकि इस दौरे के टलने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जल्द ही दौरे की नई तिथि तय की जाएगी। उधर, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थीं। सभी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर उपायुक्त अंबाला अजय सिंह तोमर ने भी दिशा निर्देश दिए थे। इसके साथ ही सेना व वायु सेना की तरफ से भी तैयारियां की जा रही थीं। इतना ही नहीं दौरे के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त भी किए जा रहे थे। इस दौरे के स्थगित होने के कारण सभी तैयारियां फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं। वहीं, पीएम मोदी भी हरियाणा के सोनीपत दौरे पर 17 अक्तूबर को आने वाले थे उनके दौरे को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:02 IST
Haryana: पीएम मोदी के बाद अब राष्ट्रपति मुर्मू का दौरा भी स्थगित, पूरी हो चुकी थी तैयारियां #CityStates #Ambala #Haryana #PresidentDroupadiMurmu #HaryanaVisit #SubahSamachar