Rajasthan: राष्ट्रपति मुर्मू आज राजभवन में संविधान पार्क का करेंगी लोकार्पण, आदिवासी समूहों से करेंगी चर्चा

सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचेगी। यहां से सिविल लाइंस पहुंचकर राजभवन में बने संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगी। सुबह 11.20 बजे से यह कार्यक्रम है। राष्ट्रपति के लिए राजभवन में लंच भी रखा गया है। राष्ट्रपति मुर्मू राजभवन में कथौड़ी और सहरिया आदिवासी समूहों के साथ संवाद भी करेंगी। वह संविधान पार्क में बने मयूर स्तम्भ, फ्लैग पोस्ट, गांधी प्रतिमा और महाराणा प्रताप की अपने प्रिय घोड़े चेतक के साथ स्थापित प्रतिमा भी देखेंगी। प्रोग्राम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नगरीय विकास और आवासन मंत्री शांति धारीवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। राजस्थान पहला राज्य जहां आम जनता की जागरूकता के लिए संविधान पार्क बना राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर राजस्थान देश का पहला ऎसा राज्य बन गया है जहां आमजन में संवैधानिक जागरुकता लाने के लिए राजभवन में संविधान पार्क बनाया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने 26 जनवरी 2022 को राजभवन में संविधान पार्क का शिलान्यास किया था। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करने को कहा कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करने और फेस मास्क लगाकर कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया गया है। कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट राजभवन की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajbhawan.rajasthan.gov.in के साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र, राजभवन राजस्थान के ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूट्यूब पर भी किया जाएगा ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: राष्ट्रपति मुर्मू आज राजभवन में संविधान पार्क का करेंगी लोकार्पण, आदिवासी समूहों से करेंगी चर्चा #CityStates #Rajasthan #PresidentDraupadiMurmu #SubahSamachar