Shahjahanpur News: यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूलों का गुलदस्ता भेंट किए

शाहजहांपुर। भारतीय युवा चेतना मंच की ओर से रोजा बस अड्डे पर यातायात सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। रोजा की थाना और यातायात पुलिस ने हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ यातायात सुरक्षा के पोस्टर दिखाकर जागरूक किया। यातायात प्रभारी विनय पांडे ने चालकों को सचेत करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु का ग्राफ बहुत अधिक है। यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा कर ही इसे रोका जा सकता है। इंस्पेक्टर अपराध गंगा सिंह, मंच अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, नीरा त्यागी, मयंक मिश्रा, रविंद्र, प्रदीप मिश्रा, गोपाल दीक्षित, योगेंद्र त्यागी, शेखर त्यागी, रामरक्ष पाल आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूलों का गुलदस्ता भेंट किए #PresentedBouquetsOfFlowersToThoseWhoFollowedTrafficRules #SubahSamachar