Noida News: नृत्य के जरिये दी नौ रूपों की प्रस्तुति
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो के ओएसिस वेनेशिया हाइट्स में चल रहे नवरात्रि समारोह के चौथे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गई। महाआरती के बाद आनंदमई माता दुर्गा बंगाली गाने पर बच्चों ने नृत्य किया। इस नृत्य में उन्होंने देवी की नौ रूपों की प्रस्तुति दी। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पंचमी को अंताक्षरी का आयोजन किया जाएगा l ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:22 IST
Read More:
Presentation of nine forms through dance
Noida News: नृत्य के जरिये दी नौ रूपों की प्रस्तुति #PresentationOfNineFormsThroughDance #SubahSamachar
