Fatehpur News: खेत में तैयार करें बागवानी, हर महीने मिलेगा तीन हजार रुपये

फतेहपुर। गंगा किनारे के गांवों में उद्यान विभाग बागवानी व नर्सरी की स्थापना कराएगा। बागवानी में आम, अमरूद, आंवला, बेर, अनार, शरीफा और कागजी नीबू के पौधे लगवाए जाएंगे। योजना के लिए आवेदन करने वाले किसानों को पहले आवक, पहले पावक के हिसाब से लाभ दिया जाएगा। एक हेक्टेयर बागवानी करने पर प्रति माह किसानों को तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।शासन से जिले के तेलियानी, ऐरायां, देवमयी, भिटौरा, हथगाम और मलवां ब्लाक के 43 गांवों में 250 हेक्टेयर बागवानी कराने का लक्ष्य मिला है। इसके अलावा एक नर्सरी की स्थापना भी कराई जानी है। एक किसान को अधिकतम एक हेक्टेयर तक बागवानी के लिए पौधे दिए जाएंगे। क्लस्टर के रूप में 10 हेक्टेयर तक बागवानी कराने का शासन से लक्ष्य है।जिन किसानों को इस संबंध में जानकारी लेनी है, वह उद्यान विभाग के योजना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 7652088495 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रत्येक लाभार्थी के बाग का हर तीन महीने में भौतिक सत्यापन होगा। इसके साथ ही एक हेक्टेयर के लिए प्रोत्साहन राशि तीन हजार रुपये प्रति महीने दी जाएगी। 36 महीने तक किसानों के खाता में प्रोत्साहन धनराशि भेजी जाएगी।बागवानी के लिए आवेदन करने के लिए किसान खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटोग्राफ, शपथ पत्र के साथ आवेदन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि पहले आवक, पहले पावक के हिसाब से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। गंगा किनारे से पांच किमी परिधि के गांवों शामिल किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Farmar Fatehpur Up



Fatehpur News: खेत में तैयार करें बागवानी, हर महीने मिलेगा तीन हजार रुपये #Farmar #Fatehpur #Up #SubahSamachar