Baran News: 26 जनवरी को 26 घंटे की दौड़ करेगा युवक, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की तैयारी
बारां शहर निवासी युवक मोहित हाड़ा 26 जनवरी को 26 घंटे की मैराथन पूरी करेगा। बारां रनर्स क्लब का सदस्य मोहित 25 जनवरी सुबह 6:30 बजे शहर के खेल संकुल में यह दौड़ शुरू करके 26 जनवरी सुबह 8:30 बजे तक लगातार दौर जारी रखेगा। एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की टीम रहेगी मौजूद इस दौरान एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स की टीम भी इस दौड़ को दर्ज करने के लिए मौजूद रहेगी। इस अल्ट्रा मैराथन को सफल बनाने के लिए बारां रनर क्लब की ओर से तैयारी की जा रही है। शहर समेत प्रदेश के कई युवा मोहित के साथ दौड़ने के लिए बारां पहुंचेंगे। ये भी पढ़ें:पर्यावरण से समझौता नहीं चलेगा, रामकी प्लांट पर भड़के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल 23 घंटे की दौड़ लगा चुका है मोहित आज कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बारां रनर्स क्लब के अध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने बताया कि धावक मोहित हाड़ा पूर्व में 23 घंटे की दौड़ लगा चुका है। मोहित इस अल्ट्रा मैराथन किसान और देश के किसानों के नाम समर्पित कर रहे हैं, साथ ही युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग करना चाहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 15:34 IST
Baran News: 26 जनवरी को 26 घंटे की दौड़ करेगा युवक, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की तैयारी #CityStates #Baran #Rajasthan #BaranNews #AsiaBookOfRecords.ManFromBaranWillRunFor #AsiaBook #बारांन्यूज़ #एशियाबुकऑफरिकॉर्ड्स।बारांकाआदमी26घंटेदौड़ #एशियाबुक #SubahSamachar
