Cough Syrup Case: यूपी के इस जिले की पांच फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी, 15 फर्मों की भूमिका संदिग्ध
कफ सिरप की तस्करी के खुलासे और सोनभद्र, मिर्जापुर व भदोही में 15 फर्मों की भूमिका संदिग्ध मिलने के बाद से संचालकों पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब तक भदोही में दो, सोनभद्र और मिर्जापुर में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। संदिग्ध फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोनभद्र में पांच संदिग्ध फर्मों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। 18 अक्तूबर को हुआ था तस्करी का खुलासा 18 अक्तूबर की रात कोडिन युक्त कफ सिरप की खेप पकड़े जाने के बाद बड़े पैमाने पर तस्करी का खुलासा हुआ था। इस मामले में सोनभद्र एसआईटी अब तक तस्करों के नेटवर्क से जुड़े 15 लोगों को चिह्नित कर एक को गिरफ्तार किया है। वहीं, वाराणसी, गाजियाबाद, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, लखनऊ सहित अन्य जनपदों की टीमें तस्करों की तलाश कर रही हैं। इसे भी पढ़ें; Varanasi News Today: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, आत्महत्या को उकसाने में FIR; पढ़ें खबरें सोनभद्र में दो फर्म संचालकों पर एफआईआर सोनभद्र में अभी तक दो फर्म संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस की जांच में दावा किया गया है कि दोनों फर्मों को शैली ट्रेडर्स रांची की तरफ से जो आपूर्ति दिखाई गई, वह यहां पहुंची ही नहीं। दुकान पर महज बैनर टांगकर दो साल तक कागज पर फर्मों का संचालन किया जाता रहा। इसकी आड़ में सात लाख शीशी से ज्यादा कफ सिरप की तस्करी की गई। मामले में शैली ट्रेडर्स के मालिक और तस्करों के सरगना शुभम के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 23:22 IST
Cough Syrup Case: यूपी के इस जिले की पांच फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी, 15 फर्मों की भूमिका संदिग्ध #CityStates #Crime #Sonebhadra #UttarPradesh #Varanasi #SonbhadraNews #CoughSyrup #SonbhadraPolice #SubahSamachar
