PGI रोहतक में बिना चीर-फाड़ के पोस्टमार्टम: खरीदी जाएंगी आधुनिक मशीनें, चंद मिनटों में पता लगेगा मौत का कारण

प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीजीआईएमएस में बिना चीर-फाड़ पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। वर्चुअल ऑटोप्सी तकनीक जल्द लाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस वित्त वर्ष में संस्थान को यह तकनीक मिलने की उम्मीद है। फिलहाल इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। करीब 15 करोड़ रुपये से लागू होने वाली इस आधुनिक तकनीक से पोस्टमार्टम प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।अभी तक पीजीआई में शव को चीरा लगाकर पोस्टमार्टम किया जाता है। फिर फोटो खींचकर दस्तावेज तैयार किए जाते हैं लेकिन वर्चुअल ऑटोप्सी के जरिए बिना चीरा लगाए ही मौत के कारणों की जांच संभव हो सकेगी। वर्चुअल ऑटोप्सी में पता लगेगा मौत का कारण वर्चुअल ऑटोप्सी में डिजिटल एक्सरे, सीटी स्कैन और अन्य आधुनिक मशीनों की मदद से शव के अंदरूनी अंगों की जांच की जाएगी। इससे यह भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा कि गोली कहां लगी, अंदरूनी चोट कहां है या मौत की असली वजह क्या रही। इस तकनीक के लागू होने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने में लगने वाला समय भी काफी कम हो जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 22:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PGI रोहतक में बिना चीर-फाड़ के पोस्टमार्टम: खरीदी जाएंगी आधुनिक मशीनें, चंद मिनटों में पता लगेगा मौत का कारण #CityStates #Rohtak #Haryana #Post-mortemWithoutDissection #SubahSamachar