Dehradun News: पीएम के आगमन के लिए एफआरआई में तैयारी, सज रहा पंडाल
- नौ नवंबर को उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - मुख्य पंडाल में हजारों लोगों के बैठने की हो रही व्यवस्थासंवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर नौ नवंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके लिए एफआरआई में जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं। रंग-रोगन से लेकर भव्य रूप से पंडाल सजाए जा रहे हैं। आला अधिकारी भी तैयारियों के लिए डेरा जमाए हुए हैं। रजत जयंती के अवसर पर नौ नवंबर को एफआरआई में मुख्य आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके आगमन के लिए एफआरआई को सजाने से लेकर तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। परिसर में कई पंडाल बनाए जा रहे हैं। एफआरआई परिसर में ही मुख्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री की सभा होगी। इसमें हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा आसपास तीन बड़े पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसमें उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित स्टॉल भी लगाए जाएंगे। एफआरआई में चारों ओर पेड़ों समेत हर जगह रंग-रोगन किया जा रहा है। घास को भी मशीन से ठीक किया जा रहा है। रजत जयंती और प्रधानमंत्री के आगमन के लिए दूनवासियों में खासा उत्साह है। कार्यक्रम स्थल से लेकर दून की सड़कों पर तैयारीप्रधानमंत्री के आगमन के लिए कार्यक्रम स्थल से लेकर दून की सड़कों पर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। बल्लुपुर चौक पर रंग-रोगन किया जा रहा है। सड़कों पर सफाई के साथ डिवाइडर रंग कर सजाए जा रहे हैं। एफआरआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर बनाया गया पंडाल। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:54 IST
Dehradun News: पीएम के आगमन के लिए एफआरआई में तैयारी, सज रहा पंडाल #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #SubahSamachar
