Aligarh Muslim University: दबाव में एएमयू इंतजामिया, फीस वृद्धि कम करने की तैयारी

एएमयू में 36 फीसदी शुल्क वृद्धि के विरोध में चल रहे छात्रों के आंदोलन, उसे मिल रहे बाहरी समर्थन से इंतजामिया भी दबाव में है। अब फीस वृद्धि कम करने की तैयारी है। 10 अगस्त को इस संबंध में इंतजामिया और एएमयू ईसी के सदस्यों की बैठक हुई। इसके बाद ईसी के सदस्यों ने छात्रों से भी मुलाकात की। फीस वृद्धि पर गठित समिति की भी पहली बैठक हुई है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी 10 अगस्त को आंदोलन को समर्थन दिया। देश-विदेश के एएमयू एल्युमिनाई, विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारी भी छात्रों के समर्थन में आ गए है। इसके चलते एएमयू इंतजामिया भी दबाव में है। एएमयू के जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2025–26 में शुल्क वृद्धि से संबंधित विद्यार्थियों की चिंताओं को दूर करने के लिए गठित जांच समिति की 10 अगस्त शाम बैठक हुई। इसमें समिति के संयोजक प्रो. एम असमर बेग (राजनीति विज्ञान विभाग), सदस्य प्रो. बीपी सिंह (भौतिकी विभाग), प्रो. फर्रुख अर्जमंद (रसायन विभाग) शामिल रहे। विद्यार्थियों के आवेदनों की समीक्षा की गई। समिति के सदस्यों 15 से 20 प्रतिशत की शुल्क संरचना पर चर्चा की। समिति को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी है। 10 अगस्त को ही एएमयू प्रशासन और कार्यकारी परिषद (ईसी) के स्थानीय सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें शुल्क वृद्धि को लेकर चर्चा की गई। जनसंपर्क कार्यालय ने बताया कि ईसी प्रतिनिधियों ने धरना दे रहे छात्रों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि फीस वृद्धि पर उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से कक्षाओं में लौटने और पढ़ाई पर ध्यान देने की बात भी कही। सदस्यों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की फीस वृद्धि से संबंधित उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने छात्रों से कक्षाओं में लौटने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील भी की। वहीं, इस मामले में विद्यार्थियों का कहना है कि सोमवार का निर्णय लिया जाएगा। छात्रों का कहना है कि वह भी सोमवार को बैठक कर अपनी रणनीति बनाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 10:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh Muslim University: दबाव में एएमयू इंतजामिया, फीस वृद्धि कम करने की तैयारी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuStudentProtestsFeeHike #AligarhMuslimUniversity #AmuNews #SubahSamachar