अकादमिक संस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों को बैठाने की तैयारी: संघ

राजकीय शिक्षक संघ की एससीईआरटी शाखा की बैठक अमर उजाला ब्यूरो देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ की एससीईआरटी शाखा की बैठक में शिक्षकों ने कहा कि अकादमिक संस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों को बैठाने की तैयारी है। जो अकादमिक संवर्ग के साथ अन्याय है।शिक्षक संघ की एससीईआरटी के नए कैडर को लेकर कार्यालय परिसर में हुई बैठक में शिक्षकों ने कहा कि एससीईआरटी राज्य की शीर्ष अकादमिक संस्था है। वर्ष 2013 में इसके ढांचे को लेकर शासनादेश हुआ। जिसमें अकादमिक संवर्ग के अधिकारियों के पद सृजित किए गए थे, लेकिन विभाग के अधिकारी एससीईआरटी और डायटों में प्रशासनिक अधिकारियों के पद सृजित करना चाहते हैं। यही वजह है कि अब तक इसके लिए नियमावली नहीं बनी। एससीईआरटी शाखा अध्यक्ष विनय थपलियाल एवं मंत्री अखिलेश डोभाल ने बताया कि वर्तमान में एससीईआरटी के नए शासनादेश के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया है। वे केंद्र सकरार के मानकों के अनुरूप नहीं है।-------------शिक्षा विभाग में अकादमिक और प्रशासनिक अलग-अलग दो संवर्ग हैं। एससीईआरटी और डायटों में यदि प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों के लिए पद सृजित किए जाते हैं तो प्रशासनिक संवर्ग में प्रधानाचार्यों के लिए पदोन्नति का रास्ता खोला जाए। -डॉ. अंकित जोशी, पूर्व अध्यक्ष एससीईआरटी शाखा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अकादमिक संस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों को बैठाने की तैयारी: संघ #PreparationsToInstallAdministrativeOfficersInAcademicInstitutions:Sangh #SubahSamachar