Dehradun News: देवता के पड़ावों पर श्रद्धालुओं के रुकने की शुरू हुई तैयारी

साहिया। छत्रधारी चालदा महासू देवता दसऊ गांव से हिमाचल के पश्मी प्रवास पर जाने की तिथि नजदीक आने के साथ देव यात्रा के पड़ावों पर भी तैयारी शुरू हो गई है। देवता के पड़ाव के लिए मयार नामक स्थान पर श्रद्धालुओं के रुकने व अन्य धार्मिक आयोजन की व्यवस्था के लिए खेतों में मैदान तैयार किया गया है।चालदा महासू देवता आठ दिसंबर को दसऊ स्थित मंदिर से हिमाचल प्रदेश के पश्मी स्थित मंदिर के प्रवास के लिए निकलेंगे। देव यात्रा 11 दिसंबर को मयार पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत की तैयारी ग्रामीणों ने शुरू कर दी है। देवता के एक रात के प्रवास के लिए खेतों को खाली करके मैदान तैयार किया गया है जिसमें देवयात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के ग्रामीण इस दौरान रुक सकेंगे। इसके अलावा भंडारा व अन्य धार्मिक आयोजन भी मयार में आयोजित किए जाएंगे। खत स्याणा शूरवीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान ऋतिक चौहान ने बताया की खत वासियों ने देवता के प्रवास व यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीम का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: देवता के पड़ावों पर श्रद्धालुओं के रुकने की शुरू हुई तैयारी #PreparationsHaveBegunForTheDevoteesToStayAtTheDeity'sHalts. #SubahSamachar