Kotdwar News: 14 एवं 15 नवंबर को खंड स्तर पर होंगी संस्कृत प्रतियोगिताएं

संवाद न्यूज एजेंसी कोटद्वार। संस्कृत अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड सरकार की ओर से संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए खंड स्तर से राज्यस्तर तक आयोजित की जाने वाली संस्कृत प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू कर दी गई है। आगामी 14 एवं 15 नवंबर को प्रथम चरण की खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। ये परीक्षा हर विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में होंगी। खंड संयोजिका बीना गौड़ ने बताया कि संस्कृत प्रतियोगिताओं के लिए सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों ली, जिसमें पौड़ी जिले के जिला संयोजक रोशन गौड़ ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में होंगी। प्रत्येक खंड में यह परीक्षा 14 एवं 15 नवंबर को कराई जानी हैं। दुगड्डा ब्लाॅक में परीक्षाएं मेहरबान सिंह कण्डारी विद्या मंदिर इंटर काॅलेज कालाबढ़ में होंगी। बैठक में कहा गया कि संस्कृत उत्तराखंड राज्य की द्वितीय राजभाषा है और सभी भाषाओं की जननी भी है, इसलिए इसका प्रचार -प्रसार करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है। खंड संयोजिका बीना गौड़ ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 10 तक कनिष्ठ वर्ग और कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक वरिष्ठ वर्ग दो भागों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत नाटक, संस्कृत आशु भाषण, संस्कृत श्लोक उच्चारण, संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य एवं पूर्व सहसंयोजक डाॅ. रमाकांत कुकरेती, डाॅ. मंजू कपरवाण आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: 14 एवं 15 नवंबर को खंड स्तर पर होंगी संस्कृत प्रतियोगिताएं #PreparationsHaveBeenStartedForSanskritCompetitionsToBeOrganisedFromBlockLevelToStateLevelForThePromotionOfSanskrit. #SubahSamachar