Noida News: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, लगेंगे चार रिंग
स्टेडियम में एक रिंग पर होंगे मुकाबले, तीन पर अभ्यास करेंगे बॉक्सरसंवाद न्यूज एजेंसीग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए आयोजकों की ओर से चार बॉक्सिंग रिंग की व्यवस्था की जाएगी। मुकाबले एक रिंग पर खेले जाएंगे। वहीं, तीन रिंगों पर बॉक्सर अभ्यास करेंगे।प्रतियोगिता के लिए बॉक्सरों का चयन लकी ड्रॉ के माध्यम से किया जाएगा। ड्रॉ का आयोजन 14 नवंबर को इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक देशों के विश्व स्तरीय 450 बॉक्सर व 150 ऑफिशियल भाग रहे हैं। भारतीय बॉक्सिंग संघ और उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) की मेजबानी में ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में 14 से 21 नवंबर तक वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आयोजकों की ओर से युद्ध स्तर पर तैयार शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बॉक्सरों के ठहरने की व्यवस्था ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित क्राउन प्लाजा होटल में की गई है। वहीं, ऑफिशियल ग्रेटर नोएडा के ही रेडिसन ब्लू होटल में रहेंगे।------------इन भार वर्गों में होंगे ड्रॉ ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बॉक्सर 47-50, 50-55, 55-60, 60-65, 65-70, 70-75, 75-80, 80-85, 85-90 व 90 से अधिक भार वर्ग में ड्रॉ होंगे। वहीं, महिला वर्ग में 45-48, 48-51, 51-54, 54-57, 57-60, 60-65, 65-70, 70-75, 75-80 और 80 से अधिक किग्रा भार वर्ग में ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:51 IST
Noida News: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, लगेंगे चार रिंग #PreparationsForTheWorldBoxingChampionshipAreInFullSwing #WithFourRingsToBeInstalled. #SubahSamachar
