Bareilly News: आंवला में हेपेटाइटिस क्लीनिक के संचालन की तैयारी

बरेली। हेपेटाइटिस मरीजों के लिए हाई रिस्क सूची में शामिल बहेड़ी के बाद अब आंवला में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लिहाजा, आंवला में भी मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर यानी हेपेटाइटिस क्लीनिक के संचालन की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिले।जिले में सर्वाधिक हेपेटाइटिस मरीज बहेड़ी में हैं। यहां तीन वर्ष पूर्व हेपेटाइटिस क्लीनिक और पिछले वर्ष वायरल लोड टेस्ट सेंटर स्थापित हुआ था, ताकि मरीजों को जिला अस्पताल तक आवागमन की परेशानी से निजात मिल सके। आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. मीसम अब्बास के मुताबिक अब आंवला में भी मरीजों की तादाद 50 से ज्यादा हो गई है। शासन के निर्देशानुसार जिन इलाकों में हेपेटाइटिस मरीज की संख्या 50 या इससे ज्यादा हो वहां पर क्लीनिक का संचालन किया जाना है। इसलिए क्लीनिक संचालन की प्रक्रिया शुरू की है। जिला अस्पताल की हेपेटाइटिस क्लीनिक में जांच रिपोर्ट के अनुसार आंवला में वर्ष 2023 में 48, 2024 में 85, इस वर्ष अब तक 70 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 21 से 30 आयुवर्ग के 62 मरीज मिले हैं। युवाओं में हेपेटाइटिस की पुष्टि चिंताजनक है। नियंत्रण के लिए क्लीनिक जरूरी है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आंवला में हेपेटाइटिस क्लीनिक के संचालन की तैयारी #PreparationsForTheOperationOfHepatitisClinicInAmla #SubahSamachar