Faridabad News: वंदे मातरम स्मरण उत्सव के आयोजन की तैयारियां तेज
उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां समय पर पूरी करने के दिए निर्देशराष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में मनाया जाएगा सालाना उत्सव, सात से होगा शुभारंभ संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। जिला प्रशासन की ओर से शहर में वंदे मातरम स्मरण उत्सव आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बुधवार को कैंप ऑफिस से अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को राष्ट्रगीत वंदे मातरम के महत्व को समझाना और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। बैठक से पूर्व हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय बैठक में वंदे मातरम स्मरण उत्सव के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सात नवंबर के उनके कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम के अनुरूप हों और उच्च स्तर पर वंदे मातरम का सामूहिक गायन हो। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि भारत की अस्मिता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक राष्ट्र गीत वंदे मातरम प्रसिद्ध बंगाली लेखक और महान कवि बंकिम चंद्र चटर्जी की सुप्रसिद्ध रचना है। यह गीत इतना प्रसिद्ध हुआ कि भारत के लगभग सभी क्रांतिकारियों, देशभक्तों ने इसे खुले मन से स्वीकार किया और लगभग आधी शताब्दी तक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का प्रेरणा स्रोत रहा। उपायुक्त सिंह ने कहा कि बताया कि राज्य स्तरीय मुख्य समारोह सात नवंबर को अंबाला में किया जाएगा जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों व पुलिस थानों में वंदे मातरम 150 एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम होंगे। प्रभात फेरी, रैली, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ-साथ शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:50 IST
Faridabad News: वंदे मातरम स्मरण उत्सव के आयोजन की तैयारियां तेज #PreparationsForOrganizingVandeMataramMemorialFestivalInFullSwing #SubahSamachar
